पिता की हत्या का बदला लेने के इरादे से कोर्ट परिसर के बाहर चाकू लेकर घूमते 3 युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम. पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन में अवैध हथियार रखने वालो के अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश में थाना स्टेशन रोड पर उप निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह राठौड को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि न्यायालय परिसर के आसपास पुरानी हत्या की रंजिश के चलते नीलेश कसेरा नाम का व्यक्ति उसकी स्कुटी मे खटकेदार चाकु रखकर घुम रहा है जिसे समय पर गिरफ्तार नही किया गया तो अवश्य ही कोई घटना घटित कर देगा। सूचना से थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम दिनेश कुमार भोजकर द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर उनि राठौड के हमराह प्र.आर.779 महेन्द्र फतरोड़, प्र.आर.334 मनीष यादव, प्र.आर.577 मनोज पांडे, आर.564 धीरेन्द्र गोखले को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया। 

Ratlam News- Police arrested 3 youths who were roaming with knives outside the court premises with the intention of taking revenge for the murder of their father पिता की हत्या का बदला लेने के इरादे से कोर्ट परिसर के बाहर चाकू लेकर घूमते 3 युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार


     उप निरीक्षक राठौड द्वारा हमराह बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को रोककर नाम पता पुछते उसने अपना नाम नीलेश पिता स्व. ईश्वरलाल कसेरा उम्र 34 वर्ष निवासी डीडीनगर रतलाम का होना बताया जिसकी स्कुटी MP43EE1339 को उसके द्वारा खुलवाकर चैक करते उसके अंदर रखा एक खटकेदार चाकु निकलवाया उससे चाकु रखने के लायसेंस के बारे मे पुछते नही होना बताया । जिससे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर बताया आज कोर्ट में मेरे पिताजी की हत्या के मामले में सुनवाई थी जिसमे मेरे पिताजी के हत्यारों की पेशी थी। इसलिए अपने भाई हर्षित कसेरा एवं यश कसेरा के साथ वह खटकेदार चाकु लेकर घुम रहा था। वह उसके पिता की हत्या को लेकर आक्रोशित था। जो आरोपी का अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर निलेश कसेरा को गिरफ्तार किया तथा थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 917/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

आरोपी :

  1. निलेश पिता ईश्वरलाल कसेरा उम्र 34 वर्ष निवासी कसेरा बाजार रतलाम
  2.  हर्षित पिता ईश्वरलाल कसेरा उम्र 29 वर्ष निवासी कसेरा बाजार रतलाम
  3.  यश पिता ईश्वरलाल कसेरा उम्र 26 वर्ष निवासी कसेरा बाजार रतलाम 

सराहनीय भूमिका:  निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि इन्द्रपालसिंह राठौड, सउनि शिव नाम देव डीएसबी, प्र.आर.779 महेन्द्र फतरोड़, प्र.आर.334 मनीष यादव, प्र.आर.577 मनोज पांडे, प्र आर जितेंद्र जायसवाल डीएसबी, आर विजय डीएसबी आर. 564 धिरेन्द्र गोखले की सराहनीय भूमिका रही । 

रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News