विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम कालिका माता परिसर में 16 दिसंबर को

रतलाम. विकसित भारत संकल्प यात्रा का रतलाम में शुभारंभ जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 16 दिसंबर को स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रदेश में यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन से किया जाएगा। यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रा की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है, कार्यक्रम दोपहर 3ः00 से आरंभ होगा।

ratlam news- Vikas Bharat Sankalp Yatra district level program on 16th December at Ratlam Kalika Mata Complex

         रतलाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम से प्रचार वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसंबर से आगामी 26 जनवरी तक किया जा रहा है, रूट चार्ट तैयार कर लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र शासन की जनहितकारी योजनाओं उनके लाभ तथा सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की जा रही है। रतलाम में यात्रा आयोजन से महिलाओं, स्व सहायता समूह, वरिष्ठ नागरिको, युवा शक्ति, किसानों आदि को जोड़ा जा रहा है। मोबाइल वैन शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार जिले के धरातल स्तर पर करेगी। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित है। इनमें स्वच्छ भारत मिशन, खाद्यान्न सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, उचित पोषण, प्रधानमंत्री आवास, वित्त पोषण, उज्ज्वला योजना इत्यादि शामिल है।

उड़न दस्तों का गठन

रतलाम. धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित एवं नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण कार्रवाई के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा उड़न दस्तों का गठन किया गया है। रतलाम शहर के लिए गठित उड़न दस्तों के अंतर्गत थाना क्षेत्र स्टेशन रोड के लिए गठित उडन दस्ते में तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, थाना प्रभारी स्टेशन रोड तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल रहेगा। इसी प्रकार थाना क्षेत्र माणक चौक के लिए तहसीलदार रतलाम शहर श्री ऋषभ ठाकुर, माणक चौक थाना प्रभारी तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल किया गया है।

       थाना दीनदयाल नगर के अंतर्गत नायब तहसीलदार श्री आशीष उपाध्याय, थाना प्रभारी दीनदयाल नगर तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, थाना प्रभारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी सम्मिलित किया गया है। उड़न दस्ता दल द्वारा नियमित एवं आकस्मिक रूप से निर्धारित उपकरणों के साथ ऐसे धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग होता हो। प्राप्त शिकायत की आकस्मिक जांच करेगा। नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा। उडन दस्तें द्वारा जांच के निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल जांच कर अधिकतम तीन दिवस के अंदर समुचित जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

पीएमएवाय शहरी में 1087 हितग्राहियों को घर बनाने 8 करोड़ 68 लाख जारी 

 रतलाम. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 1087 हितग्राहियों को घर बनाने के लिये 8 करोड़ 68 लाख 75 हजार रूपये जारी किये गये हैं। इसमें से प्रथम किश्त के रूप में 127 हितग्राहियों को एक करोड़ 27 लाख, द्वितीय किश्त के रूप में 524 हितग्राहियों को 5 करोड़ 24 लाख और तृतीय किश्त के रूप में 436 हितग्राहियों को 2 करोड़ 17 लाख 75 हजार रूपये जारी किये गये हैं। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने बताया है कि प्रथम किश्त की राशि यूनिक स्तर की जियो टेगिंग, द्वितीय किश्त लिंटल स्तर की जियो टेगिंग और तृतीय किश्त कम्पलीट स्तर की जियो टेगिंग के आधार पर जारी की गयी है।
रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News