मियाँ हुजूर के 58 वां उर्स का आगाज, मुशायरे के साथ रात में तकरीर

 
jaora ratlam news- मियाँ हुजूर के 58 वां उर्स का आगाज, मुशायरे के साथ रात में तकरीर

खुर्शीद फारूकी के काव्य संकलन का हुआ विमोचन

जावरा। सूफी संत हाफीज गुलाम हैदर उर्फ मियाँ हुजूर के आस्ताने पर 21 दिसंबर को चार दिवसीय उर्स का आगाज हुआ। जिसमें ध्वज के साथ चादर पेश की गई। सालाना उर्स के मौके पर मुशायरे का आयोजन भी किया गया। न्यायालय के सामने स्थित मियाँ हुजूर के आस्ताने आलिया पर खुर्शीद फारूकी (बुरहानपूर) के काव्य संकलन चश्मा ए नूर का विमोचन हुआ। मुशायरे में अतिथि के रुप में शायर शबाब गुलशन आबादी मौजुद रहे। मुशायरे में फरीद नक्शबंदी (कोटा), जमील अंसारी (बुरहानपूर), सिराज नूर (बांसवाड़ा), गुलाम सादिक (इंदौर) जैसे शायरों के साथ स्थानीय शाहरो ने अपने कलाम पेश किए। मुशायरे की अध्यक्षता गुलाम सादिक ने की। संचालन अब्दुल सलाम खोखर ने किया। 

रात में हुई तकरीर 

सज्जादा नशीन फज़ल हैदर खान ने बताया कि 23 दिसंबर को रात 8.30 बजे मोलाना सईद अख्तर (मुरादाबादी) और मुख्तार अशरफ (दिल्ली की तकरीर के साथ महफीले नात और मनकबत का आयोजन भी होगा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now