नो-पार्किंग में वाहन खडे करने पर वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालानी कार्यवाही की गई

सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध  मुहिम चलाई 

रतलाम।  दिनांक 23.10.2023 से  पुलिस अधीक्षक  राहुल कुमार लोढ़ा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राकेश खाखा  उपपुलिस अधीक्षक यातायात  अनिल कुमार राय के निर्देशन में दो बत्ती चौराह के आसपास नो-पार्किंग में वाहन खडे करने पर सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालानी कार्यवाही की मुहिम चलाई गई है। आज दुसरे दिन भी थाना यातायात प्रभारी सूबेदार  अनोखीलाल परमार हमराह आरक्षक आशिक मंसूरी द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम रतलाम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 चार पहिया वाहन, 01 ऑटो रिक्शा,  04 दो पहिया वाहन कुल 09 वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालान जनरेट किये गये है। 

ratlam news-नो-पार्किंग में वाहन खडे करने पर वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालानी कार्यवाही की गई



ratlam news- नो-पार्किंग में वाहन खडे करने पर वाहन चालकों के विरुध्द ई-चालानी कार्यवाही की गई E-challan action taken against drivers for parking vehicles in no-parking areas



 शहर में यातायात सुधार हेतु नो-पार्किंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुध्द सतत् निरंतर ई-चालानी कार्यवाही चलेगी तथा वाहन चालक द्वारा दोबारा यही गलती दोहराई जाने पर वाहन चालक का लाईसेन्स निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। शहर में बाधा रहित सरल एवं सुगम यातायात संचालन के लिए प्रतिबध्द यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है, कि अपने वाहन पार्किंग स्थल पर ही पार्क करे तथा यातायात के नियमों का पालन कर ई-चालानी कार्यवाही से बचे।