माध्यमिक विद्यालय ताल में प्राचार्य द्वारा छात्रों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई
ताल --शिवशक्ति शर्मा ।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई ।सुशासन दिवस मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों को याद दिलाने के लिए प्रतिवर्ष उनके जन्म दिन 25 दिसंबर को मनाया जाता है। 25 दिसंबर को क्रिसमस का शासकीय अवकाश होने के कारण विद्यालय में शनिवार को सुशासन दिवस मनाया गया । प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने सभी छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को सुशासन दिवस की शपथ दिलवाई।
शपथ-
मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाब देह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा/करूंती रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।
आपकी राय