सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित
रतलाम। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती के लिए कैंप का आयोजन 22 दिसम्बर को जनपद पंचायतों तथा आई. टी.आई परिसर में किया गया।
केम्प में ग्रामीण क्षेत्र से 25 लडकों ने भाग लिया जिसमें नीमच से आये भर्ती अधिकारी संतोष कुमार ने मापदंड के आधार पर 11 लडको का चयन किया। 23 दिसम्बर को जनपद पंचायत पिपलोदा में कैंप आयोजित किया जायेगा। 26 दिसम्बर को जनपद पंचायत सैलाना में, 27 दिसम्बर को जनपद पंचायत आलोट, 28 दिसम्बर को जनपद पंचायत बाजना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक भर्ती कैंप आयोजित किए जाएंगे जिसमें चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।
सुविधा :
पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो आदि देना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखी जा सकती है। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6261092834 पर संपर्क कर सकते है।
आपकी राय