भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के सहयोग से शिविर में 68 दिव्यांगों को 137 सहायक उपकरण वितरित

रतलाम। जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के सहयोग से रतलाम विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक-माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत चयनित 68 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम में सम्पन्न हुआ। महापौर श्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना समन्वयक श्री मोहनलाल सांसरी ने की। प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। 

ratlam news-भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के सहयोग से शिविर में 68 दिव्यांगों को 137 सहायक उपकरण वितरित


   कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री विवेक नागर खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक रतलाम ने दिया। कार्यक्रम में ट्राईसाईकल, कैलीपर्स, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी के 137 सहायक उपकरण विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मान सहित वितरित किए गए। सहायक सामग्री वितरण में दिप्ती बेन अग्रवाल का सहयोग रहा। संचालन श्री दिनेश परिहार एवं आभार कार्यक्रम संयोजक अजय बख्शी ने माना। इस अवसर में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में महापौर ने उपस्थित समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News