विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा है क्रियान्वयन

सैलाना- विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाए, आवश्यक वित्त पोषण सेवाए, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ सेवाए, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापुर्ण शिक्षा, आदि बुनियादी सुविधाए प्रदान करने के लिए भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं/ मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित ओर पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाए सुलभ बनाने हेतु गोवर्धनलाल मालवीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना द्वारा बताया गया कि क्षेत्राधिन समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 18-12-2023 से 09-01-2024 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुच को सुगम बनाये जाने के उदेश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार के निर्देशानुसार निकाली जा रही है। 

Ratlam News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा है क्रियान्वयन


     जनपद स्तरीय कार्यक्रम के तहत यात्रा ग्राम पंचायत उण्डेर से प्रारम्भ होकर प्रतिदिन 02 ग्रामों में वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी की विडियों क्लीप, प्रर्दशनी के साथ समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में यात्रा की अंतिम दिनांक  09-01-2023 को ग्राम पंचायत महापुरा में समापन होगा। यात्रा पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधी संगीता चारेल की अध्यक्षता में जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल- जनपद सदस्य- ग्राम पंचायत सरपंच एवं सेकडों ग्रामिणों की उपस्थिति में  विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हो कर विभागीय योजनाओं की जानकारी ओर योजनाओं से वंछित ग्रामिणों के आवेदन प्राप्त कर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। 
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now