भाजपा ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका, सांसद द्वारा मिमिक्री करने पर जताई आपत्ति
उपराष्ट्रपति जनदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर सांसद कल्याण बनर्जी का भाजपा ने पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन में जाट समाज के लोग भी शामिल रहे
रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला न्यायालय तिराहे पर शुक्रवार शाम को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला जलाया गया। इस दौरान भाजपा ने जमकर नारेबाजी की। पिछले दिनों देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर सांसद बनर्जी ने अपमान किया। इसकी हर तरफ निंदा हो रही है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जाट समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसके चलते ही भाजपा और जाट समाजजन ने सांसद बनर्जी का पुतला जलाकर नाराजगी प्रकट की।
ये उपस्थित रहे पुतला दहन के दौरान
पुतला दहन के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, जिला मीडिया सहप्रभारी नीलेश बाफना, जिला भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, राजेन्द्र लाला जाट, देवीलाल गुर्जर, प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश रांका, गोपाल राठी, सोशल मीडिया जिला संयोजक करन वशिष्ठ, पार्षद धर्मेन्द्र रांका, जाट समाज के महासचिव एवं किसान मोर्चा जिला महामंत्री बद्रीलाल चौधरी, पवन जाट, सुखवीर सिंह चौधरी, नारायण जाट, प्रहलाद राठौड़, आशीष पाटीदार, मनीष बैरागी, नन्दकिशोर कुमावत, राकेश परमार, आशीष डागा, देवेन्द्र वाधवा, अभय कोठारी, भूपेन्द्र कांवड़िया, राजेन्द्र सिंह जाधव, संजय सांखला उपस्थित थे।
आपकी राय