अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक 24 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित

रतलाम - अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक 24 दिसंबर रविवार को ग्वालियर में आयोजित की गई है । बैठक की अध्यक्षता समाज रत्न राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर ( बाबूजी) करेंगे । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार (जावरा) एवं शेखर (राठोर) इंदौर ने बताया कि ग्वालियर में जैन छात्रावास माधव डिस्पेंसरी के सामने आयोजित बैठक प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी। कार्यक्रम विवरण के अनुसार अतिथि आगमन एवं अतिथियों के मंचासीन होने के बाद ध्वजारोहण, श्री गणेश पूजन, राष्ट्र वीर श्री दुर्गादास राठौर के चित्र पर तिलक माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित होगा । अतिथियों का तिलक, माला, केसरिया दुपट्टा एवं फोल्डर व अन्य सामग्री भेंट कर सम्मान किया जाएगा । 
Ratlam News-अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक 24 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित


      दोपहर 12:00 बजे राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होगी जिसमें महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज राठौर (भोपाल) का भाषण होगा । महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राठौर द्वारा महासभा की वित्तीय स्थिति के बारे में सदन को अवगत किया जाएगा । तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर (शिवपुरी) का उद्बोधन एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारीयो द्वारा अपनी अपनी बात का प्रस्तुतीकरण होगा । द्वितीय सत्र में निर्धारित एजेंडा के अतिरिक्त बिंदुओं पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा होगी । शाम 4:00 बजे उपाधि वितरण एवं स्मृति चिन्ह भेट किए जाएंगे । बैठक में सामाजिक एकता को संमद्धशाली बनाने, राष्ट्र भक्ति, देश सेवा, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन, देश के प्रत्येक संभाग, जिला एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय दुर्गा दास जी राठौर की प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु प्रयास के संदर्भ में चर्चा होगी । 

कार्यवाहक अध्यक्ष रतन सिंह राठौर (इंदौर), संयोजक राजेंद्र सिंह भदोरिया (भोपाल) प्रभारी उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश सतीश राठौर (सीहोर), छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय कुमार राठौर (जांजगीर), उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोज रामकिशन (फर्रुखाबाद), गुजरात प्रभारी फेरन सिंह राठौर (अहमदाबाद) , राजस्थान प्रभारी रामकुमार राठौर (पूर्व सरपंच), महाराष्ट्र प्रभारी ओमप्रकाश राठौर अहमद नगर, हरियाणा प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर फरीदाबाद, पंजाब प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर (लुधियाना), तमिलनाडु प्रभारी शुभम राठौर (चेन्नई), दिल्ली प्रदेश प्रभारी राजेंद्र सुखलाल राठौर (घंटाघर नई दिल्ली), हिमाचल प्रदेश प्रभारी रामदास राठौर (मनाली), झारखंड प्रभारी शिव लहरी सिंह (नई दिल्ली), उत्तराखंड प्रभारी राधा मोहन राठौर (हरिद्वार), जम्मू कश्मीर प्रभारी पुष्कर सिंह राठौर (त्रिकूट नगर जम्मू कश्मीर), मेघालय प्रभारी संतोष कुमार राठौर (शिलांग), कर्नाटक प्रभारी नंदकिशोर रामकिशन राठौर (बीजापुर) एवं तेलंगाना प्रांत प्रभारी वीरेंद्र राठौर ( हैदराबाद) राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह राठौर (ग्वालियर), राष्ट्रीय निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर (एमपीईबी), मुकेश राठौर (रायपुर) पूरन सिंह राठौर (सीहोर) बदन सिंह राठौर (मुरैना) इंजीनियर देवी सिंह राठौर (मुरार), महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मालती डागोर, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती वर्षा बोराणा (रतलाम), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती सुधा राठोर, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री चंदन राठौर एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गणेश राठौर पिंटू (रतलाम) ने महासभा की प्रथम अर्धवार्षिक बैठक को सफल बनाने की अपील की है ।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now