चार वर्षीय मासूम की बिना मुंडेर वाले कुएं में डूबने से हुई मौत
सैलाना- ग्राम आम्बापाडा में चार वर्षीय बालक की बिना मुंडेर वाले कुएं में डुबने से हुई मौत का मामला सामने आया।
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम आम्बापाडा निवासी रितेश पिता सुरेश खराडी उम्र 4 वर्षीय मासूम बालक घर के बाहर खेल रहा था। घर के बाहर समीप खेत पर मौजूद बिना मुंडेर वाले कुए तक मासूम खेलते हुए पहुंच गया और अचानक कुएं में जा गिरा। जिससे उसकी पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मृतक के माता-पिता घर पर घर का काम कर रहे थे। इसी दौरान बच्चा खेलते खेलते कुएं के समीप जा पहुंचा। वही जब परिजनों को मृतक बच्चा घर के आंगन में नहीं दिखा। तब परिजन उसे ढूंढते हुए घर के समीप खेत व बिना मुंडेर वाले कुए के आसपास ढूंढने लगे।
कुएं में जाकर देखा तो बालक कुएं के अंदर डूबता हुआ दिखाई दिया। साथ ही आसपास के लोगों ने मासुम को बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत ही सैलाना के शासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। लेकिन मासुम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सैलाना थाना पदस्थ एसआई राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत ने मृतक मासुम के शव का पंचनामा बनाकर आगे की जांच शुरू की।
आपकी राय