ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डी जे पर प्रतिबंधित करने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न हुई 

 ताल –शिवशक्ति शर्मा. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील जायसवाल की अध्यक्षता में एवं एस डी ओ पी सुश्री साबेरा अंसारी व तहसीलदार बी एल डाबी की उपस्थिति में पुलिस थाना ताल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र व डी जे प्रतिबंधित करने के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील जायसवाल ने संबोधित करते हुए उपस्थित आमंत्रित प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार किसी भी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की एक भी चिलम नहीं रहेगी यदि कहीं लगी हो तो कार्यवाही होने से पहले स्वेच्छा से उतार लें अन्यथा की स्थिति में योग्य कार्यवाही की जावेगी।इसी प्रकार डी जे भी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगें केवल शादी विवाह में दो स्पीकर लगाकर प्रशासन की अनुमति लेकर बजा सकते हैं। दो से अधिक स्पीकर होने पर जब्ती की कार्यवाही की जावेगी। अतः सभी लोग स्वेच्छा से पाबंदी का पालन कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। बैण्ड व्यवसायी को मैयत में बीना डी जे कम लोगों द्वारा बैण्ड बजाने की अनुमति लेना होगी।

Ratlam News-ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डी जे पर प्रतिबंधित करने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न हुई


     बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, पार्षद अनवर मिर्जा, पंकज शुक्ला, शहर काजी मोहम्मद जावेद , अय्यूब खान मंसूरी, शाहिद नूर,कस्बा पटवारी रंग लाल शर्मा, पुजारी राधेश्याम बैरागी, प्रदीप शर्मा, विवेक नागर, अशोक शर्मा, दिनेश नागर, रोहित शर्मा व ग्रामीण क्षेत्रों के पुजारी तथा डी जे व्यवसायी अनिल, सुरेश पाटीदार व बैण्ड व्यवसायी शरीफ मोहम्मद मालवा बैण्ड, रफीक खान अशोक बैण्ड एवं पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, राहुल बैरागी, वाहिद खान पठान उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित महानुभावों ने निर्देशानुसार बताए गए नियमों का सर्वसम्मति से पालन करने की बात कही।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now