विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्राम कलालिया पहुंचा
रतलाम. विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जावरा विकासखंड के ग्राम कलालिया में मंगलवार दोपहर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित यात्रा का रथ ग्राम कलालिया पहुंचा। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एंव सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। यात्रा के संबंध मे प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भूलाल चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल गुर्जर, श्री हेमराज हाडा, श्री हरिओम शाह, श्री प्रदीप चौधरी, श्री मुकेश बग्गड एंव जनपद पंचायत जावरा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्रसिंह सोलकी मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया । विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत रीछाचांदा की सरपंच पूनीबाई रमेशचन्द मकवाना, उपसरपंच श्री विष्णु कीर एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत जावरा के बी.पी.ओ. श्री नागेंद्र दीक्षित द्वारा किया गया। आभार श्रीमती पूजा शर्मा सचिव ग्राम पंचायत कलालिया द्वारा व्यक्त किया गया।
रिछाचांदा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा केम्प
ग्राम पंचायत रिछाचान्दा में भी मंगलवार को प्रातः यात्रा का रथ पहुंचा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एस. नलवाया द्वारा स्वागत भाषण में यात्रा के संबंध मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री हेमराज हाडा, श्री हरिओम शाह, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री मुकेश बग्गड एंव जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्रसिंह सोलकी मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
अतिथियों का ग्राम पंचायत रीछाचांदा के सरपंच श्री श्यामलाल भाटी, उपसरपंच श्री नारायणसिंह सोलकी एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा शॉल श्रीफल से स्वागत एंव सम्मान किया गया। संचालन जनपद पंचायत जावरा के बी.पी.ओ. श्री नागेंद्र दीक्षित द्वारा किया गया। आभार श्री दिलीप जोशी सचिव ग्राम पंचायत रीछाचॉन्दा द्वारा व्यक्त किया गया।
20 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कैम्प
20 दिसम्बर को विकासखण्ड के आलोट के ग्राम हिम्मतखेडी, सेमलिया, बाजना विकासखण्ड के ग्राम संगेसरा, झरनिया उकाला, जावरा विकासखण्ड के ग्राम ढोढर, परवलिया, पिपलौदा विकासखण्ड के ग्राम हथनारा तथा नान्दलेटा, रतलाम विकासखण्ड के ग्राम रघुनाथगढ, बरबोदना तथा सैलाना विकासखण्ड के ग्राम कुण्डा, गराड एवं रतलाम शहर के शहीद चौक शहर सराय तथा नूरी मांगलिक भवन के बाहर गांधीनगर में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
आपकी राय