विकसित भारत संकल्प यात्रा रतलाम में रवीना चौहान, मोनिका भदोरिया आदि हितग्राहियों ने शासन की योजना से आई खुशहाली की जानकारी दी

 रतलाम . विकसित भारत संकल्प यात्रा रतलाम जिले में लगातार जारी है। विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करके हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहे हैं। साथ ही मौजूद हितग्राही मेरी कहानी मेरी जुबानी भी बयां कर रहे हैं जिसमें शासन की योजना से उनके जीवन में खुशहाली की दास्तान हितग्राहियों द्वारा बताई जा रही हैं। रतलाम के बाजना बस स्टैंड पर आयोजित विकसित भारत यात्रा कैंप में शहर की रवीना चौहान, मुकेश कुमार, रीना रांनवे ने जहां प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले आवास द्वारा उनके परिवार के जीवन में आए सुख का बयान किया वही मोनिका भदोरिया ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मिले बगैर ब्याज के ऋण द्वारा अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने में मिली सफलता की दास्तान बयाँ की। सब्जी का विक्रय करने वाली सुनीता चौधरी ने डिजिटल ऑनलाइन लेनदेन के लिए प्राप्त सुविधा हेतु शासन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री निर्मल कटारिया, केंद्र शासन द्वारा भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी ऑब्जर्वर श्री पवन कुमार, श्री अरुण त्रिपाठी, श्री हेमंत राहोरी, श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री के.के. सोनी आदि उपस्थित थे।'

श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने कहा कि केंद्र और राज्य शासन ने आमजन के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है जिससे लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। लाभ लेने वाले व्यक्ति अपनी सफलता की दास्तान स्वयं बता रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं के लाभ को पहुंचाना है। इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय ऑब्जर्वर श्री पवन कुमार ने कहा कि केंद्र शासन की योजनाएं और उनसे लाभ लेने के लिए जागरूकता हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। अंतिम व्यक्ति तक  यात्रा का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों तक पहुंचे, सभी व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए केंद्र से वरिष्ठ अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में भेजा गया है। आपने आग्रह किया कि सभी व्यक्ति योजनाओं की जानकारी ले., अपना पंजीयन करवाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आधार कार्ड संशोधन शिविर, आयुष्मान कार्ड निर्माण तथा अन्य आयोजन किए गए जिनका लाभ आमजन द्वारा उठाया गया।

ratlam news- विकसित भारत संकल्प यात्रा  रतलाम में रवीना चौहान, मोनिका भदोरिया आदि हितग्राहियों ने शासन की योजना से आई खुशहाली की जानकारी दी

ratlam news विकसित भारत संकल्प यात्रा  रतलाम में रवीना चौहान, मोनिका भदोरिया आदि हितग्राहियों ने शासन की योजना से आई खुशहाली की जानकारी दी


विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रतलाम शहर के अलावा जिले के सभी विकासखंडो में प्रत्येक दिवस दो स्थानों पर कैंप आयोजित किया जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित करके स्थानीय व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जिले को प्राप्त प्रचार वाहनों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जा रहा है। शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कैंप में शासन की योजना से लाभान्वित हितग्राही अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबान से व्यक्त कर रहे हैं।

19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कैंप

19 दिसंबर को आलोट विकासखंड के ग्राम कराडिया, जमुनिया शंकर, विकासखंड बाजना के ग्राम करबला खोरा तथा गढीकटारा कला, विकासखंड जावरा के रिछा चांदा तथा कलालिया, विकासखंड पिपलोदा के मचून तथा कमलाखेड़ा, विकासखंड रतलाम के भदवासा तथा गुणावद, विकासखंड सैलाना के सालरापाड़ा तथा कोलपुरा में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा रतलाम शहर में 19 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे से महलवाडा घंटाघर के सामने तथा दोपहर 3ः00 बजे से त्रिपोलिया गेट पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now