रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में आयोजित किया गया

 रतलाम . रतलाम जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इस अवसर पर जिले को प्राप्त प्रचार वाहनों को विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Ratlam News- Vikas Bharat Sankalp Yatra started in Ratlam district. District level program was organized in Ratlam

Ratlam Samachar- रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में आयोजित किया गया


इस दौरान ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया, श्री हेमंत राहोरी, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, निगम आयुक्त श्री एपी सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी, हितग्राही आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शासन की योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान किया गया लाभ वितरित किए गए।  कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के लाभ अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए उसके अंतर्गत रानू मेहता, पार्वती मेहता, राधेश्याम धामनिया, नाज़नीन तथा माहेनूर को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का लाभ रमेशचंद्र, प्रेमलाल सिलावट, कैलाशीबाई को प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का लाभ विलमबाई को दिया गया। स्वच्छता मित्र सम्मानित किए गए इनमें फूलचंद्र मोहन, सावित्री, श्यामलाल, बंटी जगदीश, राकेश, राजू सम्मिलित है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र योजना में वंदना पांचाल को फूड बास्केट प्रदान की गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी में श्रीमती शारदा परमार सम्मिलित रही।


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now