सैलाना में ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग को लेकर धर्मगुरूओं एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित

रतलाम/सैलाना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की प्रथम बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, प्रदेश में ध्वनि विस्तारक यंत्रों ( लाउड स्पीकर/डीजे/संबोधन प्रणाली) के अनियंत्रित व नियम विरुद्ध प्रयोग को प्रतिबंधित करने हेतु गृह विभाग को दिशा निर्देश जारी किए गए जाने के बाद प्रशासन ने इसके परि पालन जिले में धार्मिक स्थान एवं अन्य स्थानों पर निर्धारित मापदंड अनुसार ही ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम सैलाना मनीष कुमार जैन ने थाना सैलाना पर धर्मगुरूओं, डीजे संचालकों की बैठक लेकर लाउडस्पीकर एवं डीजे की विधिवत् अनुमति लेकर एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए बजाने हेतु अवगत करवाया गया। सभी धर्मगुरुओं और मतालम्बियों ने स्वेच्छा से लाउड स्पीकर हटाए जाने की सहमति प्रदान की। साथ ही शासन_ प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने के लिए तत्परता दिखाई। 
    बैठक में एसडीओपी इडला मौर्य, थाना प्रभारी अयूब खान, धर्मगुरू, विभिन्न धर्मों के धर्मालंबी आदि उपस्थित रहे।

ratlam news- Ratlam: A meeting of religious leaders and DJ operators was organized regarding the use of sound amplification devices in Sailana.


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now