शहर में लगे हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे की मदद से घांस बाजार मे स्थित दूकान के काउन्टर से चोरी करने वाले बदमाश गिरफ़्तार
रतलाम। दिनांक 16-12.2023 को घांस बाजार मे फरियादी की सोने चांदी की दुकान 36 श्रीराम ज्वेलर्स से आज्ञात आरोपीयो के द्वारा दिन मे काउन्टर से 23.280 ग्राम सोना चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना माणकचौक रतलाम पर अप.क्र.658/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल लोढा (भा.पु.से) जिला रतलाम द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से) व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में इन्चार्ज थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम उनि.प्रवीण वास्कले द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फूटेज चेक की गई।
फुटेज में दिखाई दिए संदेही को ट्रैक करते हुए संदेही के आने जाने के मार्ग के फुटेज को चेक करने के दौरान संदेही व्यक्तियो को पहचान कर पुछताछ की गई। फुटेज के आधार पर मिले संदेही सुनील उर्फ सोनू पिता श्यामसिंह भदौरिया उम्र 28 साल नि.324 जबरन कालोनी नागदा जिला उज्जैन से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया है । आरोपी सुनील उर्फ सोनू भदौरिया से चोरी किये गये मश्रूका के संबंध मे पुछताछ करते 23.280 ग्राम सोना बरामद किया गया । एवं घटना मे प्रयुक्त टीवीएस एक्सल क्रमाक MP13ES4792 को आरोपी के घर से जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी –
सुनीलसिंह उर्फ सोनू पिता श्यामसिंह भदौरिया उम्र 28 साल नि.324 जबरन कालोनी नागदा जिला उज्जैन
जप्त मशरूका-
23.280 ग्राम सोना किमती 1,47000/- रुपये एवं एक टीवीएस एक्सल क्रमांक MP13ES4792
सराहनीय भूमिका- उनि.प्रवीण वास्कले इन्चार्ज थाना प्रभारी थाना माणकचौक , कार्य.प्रआर.416 दिलीप सिंह रावत , कार्य.प्रआर.781 नरेन्द्रसिंह चावडा , आर.875 रणवीर सिंह भदौरिया , आर.110 अशरफ खांन की सराहनीय भूमिका रही है।
आपकी राय