रतलाम में दो समाजों के मध्य फिर छिड़ा विवाद , पहले धर्म ध्वजा और अब वर्षो पुराने मार्ग के नाम को बदलकर धार्मिक नाम रखने पर छिड़ा विवाद
सनातन युवा मंच ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
रतलाम: रतलाम नगर में जैन और सनातन समाज के मध्य का नया मामला फिर गरमाने लगा है , यह मामला अब धर्म ध्वजा या मंदिर का नही अपितु रतलाम नगर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग सगोद रोड का है बताया जाता है की मार्ग के नाम परिवर्तन को लेकर अब नया विवाद छिड़ा है , जिसको लेकर सनातन युवा मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले का जल्द निराकरण करने की बात कही है प्राप्त आवेदन के अनुसार बताया जाता है की सगोद रोड पर वर्षो से स्थापित नित्यानंद जी का भव्य आश्रम है. जिसके नाम से यह मुख्य मार्ग जाना जाता है जो की आश्रम वर्षो से स्थापित होकर हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र है , किंतु किसी आसामाजिक तत्वों ने मार्ग में जगह जगह नाम बदलकर भगवान महा वीर मार्ग रख दिया है जिससे शहर में माहोल बिगड़ने की संभावना है जबकि सनातन युवा मंच के पदाधिकारियों का कहना है की कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और जल्द ही उचित कार्यवाही की बात कही है.
पूर्व में भी हो चुकी है एक ऐसी ही घटना
रतलाम नगर में अब आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में दो समाजों के मध्य धार्मिक विवाद बड़ते ही जा रहे है , किंतु इन विवादो का के पहिए थमने का नाम नहीं ले रहे है , कुछ माह पूर्व ही करमदी स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर और जैन समुदाय के मंदिर के मध्य धर्म ध्वजा लगाने की बात को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया था क्योंकि मंदिर का विवाद दिन प्रतिदिन उग्र रूप लेता जा रहा था और कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव भी का पेंच फस गया था जिसको लेकर जिला प्रशासन तक के आला अधिकारी भी होश गवा बैठे थे और मामले को सुलझाने के लिए तरह तरह हथकंडे अपनाने में जुट गए थें , और ग्राम करमदी के आक्रोशित ग्रामीणों ने भी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था और अपने गांव की ओर से जितेन्द्र राव को विधानसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया था , सूत्रों ने बताया था की बाद में मामले का निराकरण का आश्वासन देकर मामला शांत कर दिया गया था.
ज्ञापन देने में यह रहे मौजूद
जोंटी दुबे, रोहित तेली , कुंदन गवली, हेमंत अजमेरा , जितेंद्र पंडित , सहित अन्य लोग मौजूद रहे
आपकी राय