कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने नामली तथा बडावदा में भ्रमण कर शासकीय कार्यालय का निरीक्षण किया
रतलाम। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा बुधवार को जिले के नामली तथा बड़ावदा में पहुंचकर शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया, वहां जनहित में संचालित योजनाओं, कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने नामली में सामुदायिक चिकित्सालय, कृषि उपज मंडी तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। बडावदा में तहसील कार्यालय पहुंचे, कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
नामली में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्टोर रूम तथा दवाइयां के स्टाक की जानकारी प्राप्त की। रोगी कल्याण समिति का गठन करने के निर्देश दिए। एक्स-रे मशीन लगाने के लिए शासन से पत्राचार एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। अस्पताल की साफ-सफाई तथा प्रसुताओं को मिलने वाले भोजन की जानकारी ली, महिलाओं ने अच्छा खाना खाना मिलने की जानकारी दी।
तहसील कार्यालय में नामांतरण और बंटवारे के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। कृषि उपज मंडी में तोल कांटा देखा, दस्तावेज निरीक्षण किया, बिल वाउचर निरीक्षण किया। जिन व्यापारियों द्वारा मंडी से बाहर ले जाकर उपज तौली जाती है उस पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। किसानो की मांग पर कलेक्टर द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में कैंटीन प्रारंभ करने के निर्देश मंडी सचिव को दिए।
बडावदा में तहसील तथा नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने तथा तहसील कार्यालय में समय पर राजस्व प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए।
आपकी राय