ग्राम पंचायत बड़ायला चोरासी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

रतलाम । विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जावरा विकासखंड के ग्राम बडायल चोरासी में शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित यात्रा का रथ पहुंचा। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एंव सरस्वती वंदना से किया गया। यात्रा के संबंध मे प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री ओ. पी. जी जोशी, सरपंच श्री प्रकाशचंद धाकड़, उप सरपंच श्री मुकेश परमार, सचिव श्री संजय मालवीय मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत बड़ायला चोरासी के सरपंच श्री प्रकाशचंद धाकड़, उपसरपंच श्री मुकेश परमार एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से किया गया। आभार श्री संजय मालवीय सचिव ग्राम पंचायत बड़ायला चोरासी द्वारा व्यक्त किया गया।

ratlam news-ग्राम पंचायत बड़ायला चोरासी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा


विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 24 दिसंबर को जिले के विकासखंड आलोट के शिशाखेड़ी तथा बरडिया राठौर में कैंप आयोजित होंगे । इसी प्रकार विकासखंड रतलाम के गोपालपुरा तथा इसरथूनी तथा सैलाना विकासखंड के आम्बापाड़ा तथा बल्लीखेड़ा में कैंप आयोजित किए जाएंगे । जिले के नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत 24 दिसंबर को पिपलोदा तथा बड़ावदा में कैंप आयोजित किए जाएंगे ।