विकास भारत संकल्प यात्रा में पंचायत सचिव की दबंगई सोशल मीडिया पर वायरल

आलोट. जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरखेड़ा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ नहीं देने को लेकर हितग्राही यो एवं ग्राम पंचायत सचिव के बीच में सुनी होने पर सचिव ने अपनी दबंगई  दिखाते हुए अपने आला अधिकारियों को अभी सस्पेंड कर दो अभी सस्पेंड कर दो एवं पात्र भाषा का उपयोग किया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ratlam news-विकास भारत संकल्प यात्रा में पंचायत सचिव की दबंगई सोशल मीडिया पर वायरल

   विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा खुर्द में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष शंभू लाल सूर्यवंशी आदि की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बरखेड़ा खुर्द के सचिव संजय दवे द्वारा हितग्राहियों को धमकाने का वीडियो एवं आल्हा अधिकारी को मुझे सस्पेंड कर दो मुझे सस्पेंड कर दो इस प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत हितग्राहियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा योजना चलाई जा रही है उसकी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प प्रचार प्रसार किया जा रहा हैग्राम पंचायत सचिव संजय दवे द्वारा हितग्राहियों को भद्रा भाषा एवं प्रयोग करना कहीं ना कहीं दादागिरी करो दिख रहे हैं. 


इनका कहना

कुछ ग्रामीण विकसित भारत संकल्प यात्रा में शराब पीकर आकर परेशान कर रहे थे कुछ कासुनी हो गई यह हमारे ग्राम पंचायत का पारिवारिक मामला है

-संजय दवे सचिव, ग्राम पंचायत बरखेड़ा खुर्द


ग्राम पंचायत बरखेड़ा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही थी सचिव का वीडियो मैंने देखा है पर हमारे सामने किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है

-रामलाल सूर्यवंशी पि सीओ, जनपद पंचायत आलोट


हां मैंने सचिव का वीडियो देखा है सचिव भद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है उसे जवाब तलब किया जाएगा

-ओमप्रकाश शर्मा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आलोट

रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News