जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसम्बर को

Ratlam District level employment fair organized on 22 December.

रतलाम । जिला प्रशासन एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसम्बर को शासकीय आईटीआई पर रखा गया है जिसमें 10 से 15 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जावेगी। रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, प्राचार्य, व्याख्याता, नर्सिंग व्याख्याता, कम्प्युटर आपरेटर, सेल्स मैन, ट्रेनी, हेल्पर, एजेंट, लेबर, सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा सुपरवाईजर, डेवलपमेंट मैनेजर, टेलीकॉलर, मैकेनिक आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। 

ratlam news- रतलाम जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसम्बर को District level employment fair organized on 22 December

इन भर्तीयों में शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 से स्नातकोत्तर, पीएचडीएवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में ग्रो फास्ट आर्गेनिक भोपाल, एस.आई.एस. सिक्योरिटी नीमच, नवभारत फर्टिलाइजर्स इंदौर, माही ग्रुप आफ एज्युकेशन बांसवाडा, स्काई इंटरप्राइजेस इंदौर, एम.बी.आई. लाईफ इन्श्योरेंस, जी.आर. इंडस्ट्रीज, टाईगर सिक्योरिटी, अंज इंजीनियरिंग, श्रीराम स्वीच गेयर, पार्थ मोटर्स, भारती एक्सा, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम आदि हैं।

इच्छुक आवेदक 22 दिसम्बर को प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

सेक्टर आफिसर्स नियुक्त, प्रशिक्षण 28 दिसम्बर को

रतलाम. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग की स्थिति, वल्नरेबल मेपिंग तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान कार्य हेतु जिले के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 रतलाम (अजजा) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम शहर, 221 सैलाना (अजजा), लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 मंदसौर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222 जावरा तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 22 उज्जैन (अजा) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 223 आलोट (अजा) के मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों के लिए सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स को वल्नेरेबल मेपिंग तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान से संबंधित प्रशिक्षण 28 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा।

रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News