कंजर डेरों पर मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस की कार्रवाई
आलोट। चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़त होने के चलते मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस ने राजस्थान के तीन कंजर शिविरों में सुबह 6:00 बजे संयुक्त छापेमारी की। सहयोगात्मक प्रयास में आलोट एसडीओ सबेरा अंसारी, आलोट पुलिस थाना प्रभारी दिनेश भोजक और अन्य सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ रतलाम पुलिस और झालावाड़ पुलिस के कर्मी शामिल थे।
आलोट क्षेत्र में कंजरों द्वारा लगातार की जा रही चोरी और डकैतियों ने कानून प्रवर्तन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। राजस्थान से आने वाले ये व्यक्ति पूरे मप्र में अपराधों में शामिल हैं, जिनमें अरनिया और टोकड़ा गांवों के कंजर भी शामिल हैं। स्थानीय अधिकारी लंबे समय से इन गरीब व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे।
संयुक्त पुलिस अभियान के दौरान, तीनों गांवों के कंजर खाली आवासों को छोड़कर, कब्जे से बचने में कामयाब रहे। छापेमारी के दौरान कोई महिला मौजूद नहीं थी; केवल छोटे बच्चे ही मिले, जिससे कंजरों के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन क्षेत्र में बढ़ती अपराध दर के जवाब में था। हालांकि इस बार कंजर भाग निकले, लेकिन कानून प्रवर्तन समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य की कार्रवाइयों के लिए प्रतिबद्ध है।
आपकी राय