जावरा में अवैध रूप से निर्मित दो ढाबे जमींदोज किए गए

प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई करते हुए इनके संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
रतलाम।  कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों एवं माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जावरा अनुविभाग क्षेत्र में रविवार को दो ढाबे जमींदोज किए गए। एसडीएम जावरा श्री हिमांशु प्रजापत के मार्गदर्शन में शासकीय अमले ने उमटपालिया एवं हसनपालिया में दो ढाबों पर कार्रवाई करते हुए करीब 22 लाख रुपए मूल्य की अवैध संपत्ति तोड़ी गई। ये ढाबे बिना अनुमति के निर्मित थे और इनकी अवैध शराब विक्रेताओं से संलग्नता भी थी। प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई करते हुए इनके संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

ratlam news- Two illegally built dhabas were demolished in Jaora ratlam -जावरा में अवैध रूप से निर्मित दो ढाबे जमींदोज किए गए

jaora news- जावरा में अवैध रूप से निर्मित दो ढाबे जमींदोज किए गए

जावरा में अवैध रूप से निर्मित दो ढाबे जमींदोज किए गए
 
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now