नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व और देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान से प्रेरणा लेने की बात कही.
रतलाम। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस रतलाम में भी मनाया गया। इस अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यालय अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व और देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित श्री आशीष दशोत्तर द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन और कार्यों से अवगत कराया।
आपकी राय