लाकडाउन पर स्लोगन तथा स्टोरी राइटिंग स्पर्धा के विजेता घोषित

प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए राशि दी जाएगी।
रतलाम। लाकडाउन के महत्व को लेकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर प्रशासन द्वारा आयोजित स्लोगन तथा स्टोरी राइटिंग स्पर्धा के विजेता घोषित किए गए हैं। स्टोरी राइटिंग हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो वर्गों में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए राशि दी जाएगी। हिंदी स्टोरी राइटिंग स्पर्धा में 6 प्रतिभागियों को 500-500 रुपए सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।  
     स्पर्धा की संयोजक सहायक कलेक्टर सुश्री तपस्या परिहार ने बताया कि अंग्रेजी स्टोरी राइटिंग में प्रथम पुरस्कार रशीदा सैलाना वाला को, द्वितीय पुरस्कार काटजू नगर रतलाम के परम लखानी को तथा तृतीय पुरस्कार काटजू नगर की ही पुरवा कटारे को चयनित किया गया है। हिंदी स्टोरी राइटिंग में प्रथम पुरस्कार ग्राम चौराना के अर्जुनसिंह पवार, द्वितीय पुरस्कार रतलाम के मुकेश कोठारी तथा तृतीय पुरस्कार के लिए ग्राम बासीद्रा के रमेश गहलोत को चयनित किया गया है। सुश्री परिहार ने बताया कि स्लोगन स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 1000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 800 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 500 रूपए की राशि विजेता को दी जाएगी। 
       हिंदी स्टोरी राइटिंग में सांत्वना पुरस्कार के लिए रतलाम के अल्ताफ हुसैन त्रिमूर्ति नगर, रतलाम के संजय पाठक कस्तूरबा नगर, रतलाम के चंदन गिरधानी ईदगाह रोड, रतलाम की डॉक्टर रीना रवि मालपानी, सेठों की गली जावरा के सतीश सेठिया तथा टीआईटी रोड रतलाम की उपासना अंकित जैन को चयनित किया गया है। ज्ञातव्य है कि लॉकडाउन के महत्व पर जिला प्रशासन द्वारा स्केचिंग, पेंटिंग, शॉर्ट फिल्म निर्माण, स्टोरी राइटिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। स्केचिंग, पेंटिंग तथा शॉर्ट फिल्म निर्माण के विजेताओं की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है। 
 स्लोगन स्पर्धा के विजेता 
जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के महत्व पर आयोजित स्लोगन स्पर्धा के विजेता इस प्रकार है- 
  1. त्रिवेणी रोड रतलाम के लोकेश चौहान को प्रथम पुरस्कार, 
  2. कस्तूरबा नगर रतलाम के राजेंद्र चतुर्वेदी को द्वितीय पुरस्कार तथा 
  3. भरावा की कुई मार्ग रतलाम के अमीर अंसारी को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
Ratlam News- लाकडाउन पर स्लोगन तथा स्टोरी राइटिंग स्पर्धा के विजेता घोषित

Ratlam Samachar- लाकडाउन पर स्लोगन तथा स्टोरी राइटिंग स्पर्धा के विजेता घोषित


लाकडाउन पर स्लोगन तथा स्टोरी राइटिंग स्पर्धा के विजेता घोषित

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now