कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की सभा में रुपए बांटने का वीडियो वायरल
भाजपा की शिकायत के बाद एसडीएम ने दोनों जिलाध्यक्षों को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब मांगा.
रतलाम। लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण के तहत 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है। इनमें मध्य प्रदेश की 8 सीटें भी शामिल हैं। इधर, चुनाव प्रचार भी परवान पर है। मध्य प्रदेश के रतलाम लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया लगातार विवादों में पड़ते जा रहे हैं। कांतिलाल भूरिया के पिछले कई दिन से ग्रामीण इलाकों में विरोध के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
वहीं मतदाताओं से जनसम्पर्क में चौकीदार चोर की टीशर्ट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पहनने को लेकर निर्वाचन में शिकयत भी हो चुकी है। अब कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष कथित रूप से रुपए बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष ने इसके लिए सफाई दी है कि टेंट व अन्य सामान वालों को रुपए दिए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को कांतिलाल भूरिया के समर्थन में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की सभा के बाद सभा में आए लोगों को गाड़ी में पेट्रोल के लिए रुपए बांटने के वीडियो वायरल हुए हैं। वायरल वीडियो में खुद कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राजेश भरावा गाड़ी नंबर स्लिप लेकर पैसे देते नजर आ रहे हैं। जैसे ही उनकी नजर उन्हें मोबाइल में कवर कर रहे मोबाइल पर गयी तो वे मौके से दौड़ लगाते भी नजर आए हैं। हालांकि बाद में कांग्रेस ग्रमीण अध्यक्ष ने मीडिया को सफाई दी कि वह सभा में लगाए टेंट, पानी, साउंड के बिल का भुगतान कर थे।