झाबुआ- रतलाम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर निर्वाचित घोषित

निर्वाचित अभ्यर्थी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये विधानसभा क्षेत्र रतलाम ग्रामीण-219, विधानसभा क्षेत्र रतलाम शहरी-220 एवं विधानसभा क्षेत्र सैलाना-221 के मतो की गणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम मे की गई। विधानसभा क्षेत्र-191 अलीराजपुर, विधानसभा क्षेत्र-192 जोबट के मतो की गणना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर मे की गई। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193, विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 के मतो की गणना का कार्य शासकीय पोलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे किया गया।
विधानसभा क्षेत्रो एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय हुए उम्मीदवार श्री गुमानसिंह डामोर को 696103 मत प्राप्त हुए। उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी श्री कांतिलाल भूरिया को 605467 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियो मे माधुसिंह पटेल को 13753, एडवोकेट कटारा रूखमानसिंह को 3850, कमलेष्वर भील को 14784, सूरज भाबर को 5584, सूरजसिंह कालिया को 6320, 108 निलेश डामोर को 6378, रंगलपा कलेश को 12839  एवं नोटा को 35431 मत प्राप्त हुए।         
रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी आठो विधानसभा के मतो की गणना के अनुसार पूरे संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये भाजपा प्रत्याशी श्री गुमानसिंह डामोर को 90636 मतो से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचित अभ्यर्थी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, मतगणना प्रेक्षक श्री प्रकाश बिंदु, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री बघेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।


रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News