रतलाम जिले में शांतिपूर्ण मतदान , जिले में अनुमानित 79.45 प्रतिशत मतदान

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से मतदान सामग्री आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज परिसर में जमा की गई।
रतलाम। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत रतलाम जिले में शांतिपूर्ण मतदान की खबर है। मतदान के लिए मतदाताओं में अपूर्व उत्साह देखा गया। इसके चलते जिले में अनुमानित 79.45 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के नेतृत्व में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रूप से की गई। मतदान दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में सतत् भ्रमण करते हुए अधिकारियो, कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया गया। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों और सेक्टर अधिकारियों द्वारा भी सतत् भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था की निगरानी की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में लगभग 79.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। 
       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल 83.56 प्रतिशत मतदान की खबर है जिसमें पुरूष 86.67 प्रतिशत व महिला 80.36 प्रतिशत मतदान रहा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम सिटी में कुल 73.14 प्रतिशत मतदान की खबर है जिसमें पुरूष 75.19 प्रतिशत व महिला 71.04 प्रतिशत रहा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना में कुल 84.19 प्रतिशत मतदान की खबर है जिसमें पुरूष 85.58 प्रतिशत व महिला 82.822 प्रतिशत रहा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा में कुल मतदान 77.81 प्रतिशत की खबर है जिसमें पुरूष 80.82 प्रतिशत व महिला 74.64 प्रतिशत रहा तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में कुल मतदान 79.27 प्रतिशत की खबर है जिसमें पुरूष 83.05 प्रतिशत व महिला 75.251 प्रतिशत रहा है। जिले मे कुल पुरूष मतदान 82.13 प्रतिशत एवं महिला मतदान 76.69 प्रतिशत रहा। 
शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर तथा एसपी द्वारा आभार व्यक्त 
रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है। अधिकारी द्वय ने कहा है कि शासकीय अमले के साथ- साथ आमजन के सहयोग से जिले में सुव्यवस्थित ढंग से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है। 
मतदान दलों द्वारा आर्टस एवं साइंस कॉलेज मे सामग्री जमा की गई
लोकसभा निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात मतदान दलों द्वारा देर शाम से मतदान सामग्री जमा कराने का कार्य शासकीय आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज परिसर में आरंभ कर दिया गया था। सबसे पहले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के मतदान केंद्र क्रमांक 189 भील खेड़ी के मतदान दल द्वारा सामग्री जमा कराई गई। सबसे पहले आने पर वहां मौजूद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा भील खेड़ी के मतदान दल को बधाई दी गई। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से मतदान सामग्री आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज परिसर में जमा की गई। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई थी।

ratlam news-रतलाम जिले में शांतिपूर्ण मतदान , जिले में अनुमानित 79.45 प्रतिशत मतदान- 79.45-percent-polling-in-district-Peaceful-voting-in-Ratlam-district
रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News